पुलिस ने बनाई है ई चार्जशीटगुनहगारों को सज़ा दिलाने में कोई कसर या लापरवाही बाकी ना रह जाए, इसके लिए सूत्रों के मुताबिक
पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक चार्जशीट भी बना ली है, जिसे कोर्ट में पेश करने से पहले हाईकोर्ट के किसी सीनियर वकील या फिर जज को दिखाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा. खबर है कि चार्जशीट को पिछले उन सभी जघन्य वारदात के अध्ययन के बाद बनाया गया है जिनके आरोपियों को पुलिस सजा दिलाने में कामयाब रही.
CFSL रिपोर्ट भी पेश करेगी पुलिसआरोप पत्र को धारदार बनाने के लिए पुलिस CFSL रिपोर्ट भी पेश करेगी. पुलिस ने आरोपियों के डीएनए सैंपल, खून के नमूने, बाल के टुकड़े फॉरेंसिंक जांच के लिए भेजे थे. फॉरेसिंक रिपोर्ट के अलावा आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस के पास तीन अहम सबूत हैं. लड़की का बयान, लड़की के दोस्त की गवाही और दो आरोपियों का कबूलनामा. इसके अलावा आरोपियों, गैंगरेप की शिकार लड़की और उसके दोस्त का सेल फोन लोकेशन इस आरोप तय़ करने और सज़ा दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा.
पुलिस ने बनाई है ई चार्जशीटगुनहगारों को सज़ा दिलाने में कोई कसर या लापरवाही बाकी ना रह जाए, इसके लिए सूत्रों के मुताबिक
पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक चार्जशीट भी बना ली है, जिसे कोर्ट में पेश करने से पहले हाईकोर्ट के किसी सीनियर वकील या फिर जज को दिखाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा. खबर है कि चार्जशीट को पिछले उन सभी जघन्य वारदात के अध्ययन के बाद बनाया गया है जिनके आरोपियों को पुलिस सजा दिलाने में कामयाब रही.
CFSL रिपोर्ट भी पेश करेगी पुलिसआरोप पत्र को धारदार बनाने के लिए पुलिस CFSL रिपोर्ट भी पेश करेगी. पुलिस ने आरोपियों के डीएनए सैंपल, खून के नमूने, बाल के टुकड़े फॉरेंसिंक जांच के लिए भेजे थे. फॉरेसिंक रिपोर्ट के अलावा आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस के पास तीन अहम सबूत हैं. लड़की का बयान, लड़की के दोस्त की गवाही और दो आरोपियों का कबूलनामा. इसके अलावा आरोपियों, गैंगरेप की शिकार लड़की और उसके दोस्त का सेल फोन लोकेशन इस आरोप तय़ करने और सज़ा दिलाने में अहम भूमिका निभ

0 comments:

Post a Comment